खाजूवाला, खाजूवाला में आशमाता चौथ का पूजन गुरुवार को किया गया। खाजूवाला के वार्ड 13 में महिलाओं ने खेजड़ी का पूजन कर मनाया पर्व मनाया। घर परिवार के साथ क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई और अच्छे धन-धान्य, खेत खलिहानो की आशमाता से कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने वृत रखे, गीत गाये, विधि विधान से एक जगह एकत्रित होकर खेजड़ी की परिक्रमा आदि की। खाजूवाला में कई स्थानों पर महिलाओं द्वारा पूजन का कार्यक्रम किया गया। आशमाता की कथा सुनकर खाना गाया गया। इसमे अम्बिका सारस्वत, नर्मदा पालीवाल, सुमन चाहर, गंगा दुग्गड़, शारदा कोचर, चंदा राखेचा, कांता सारस्वा, रेखा पालीवाल, पुष्पा दुग्गड, शारदा राखेचा आदि महिलाओं ने पुजन किया।
खाजूवाला में आशमाता चौथ का पूजन
