इस जगह 5 रूपए की पतंग लुटने के चक्कर में 15 साल के मासूम की हुई दर्दनाक मौत, पढ़े पूरी खबर  

R.खबर ब्यूरो सीकर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा कोतवाली थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि तिलक नगर में 15 साल का प्रिंस पतंग लूटने के लिए एक छत पर चढ़ गया। उसने एक पतंग को पास से गुजर रहे तार पर लटकते हुए देखा और उसे खींचने के लिए छत की दीवार के नजदीक पड़े चाइनीज मांझे का उपयोग करने लगा। लेकिन इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रिंस, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला था, की मौत करंट की चपेट में आने से हुई। जानकारी के अनुसार करंट का प्रवाह इतना तेज था कि बच्चे के दोनों हाथ भी जल गए। प्रिंस के पिता संतोष पिछले कई सालों से सीकर में अंडे का ठेला लगाते हैं। उस दिन शाम को परिवार के लोग घर में ठेला लगाने के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी पड़ोस के लोगों ने उन्हें बेटे की मौत की सूचना दी। यह खबर सुनकर परिवार में हडकंप मच गया।

मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी का आनंद लेते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। राजस्थान में चाइनीज मांझे की बिक्री पर आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इसकी बिक्री खुलेआम होती है। मकर संक्रांति के नजदीक आने पर पुलिस और प्रशासन कुछ दिनों के लिए अभियान चलाते हैं, लेकिन जल्द ही यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।