R.खबर ब्यूरो। धौलपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंच गया। उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई और वह घायल हो गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना कहावत “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय” को सच साबित करती है।
मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के जेल फाटक के पास का हैं। जहां मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला 40 वर्षीय मूलचंद पुत्र रामजीलाल कोली के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। राहगीरों के मुताबिक मूलचंद चलती हुई मालगाड़ी के आगे सुसाइड करने की नियत से कूदा था। जो मालगाड़ी से टकराकर पटरियों के बीच में जाकर बेहोश हो गया। मालगाड़ी गुजर जाने के बाद मूलचंद को कोतवाली थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। घायल मूलचंद ने बताया कि वह धौलपुर में ही पेच वाले हनुमान जी मंदिर के पास रहता हैं और मुरैना जिले का रहने वाला हैं। उसकी पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने ट्रैन के आगे सुसाइड करने की कोशिश की हैं।