rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। झालावाड़ जिले के साइबर थाने में सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रेंडशिप कर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि साइबर थाने में एक पीडि़ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ दिल्ली के एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रेंडशिप कर 23.50 लाख रुपए ठग लिए। बताया जा रहा है कि जब पैसे वापस मांग तो आरोपी ने देने से मना कर दिया। इस पर झालावाड़ साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने अभियुक्त से एक मोबाईल बरामद कर लिया।

शादी का झांसा देकर की ठगी:-

पुलिस अधीक्षक तोमर ने बताया कि आरोपी ने पीडि़ता से शादी करने का झांसा देकर अलग-अलग आवश्यता के नाम पर ऑनलाइन फाइनेशियल फ्रॉड किया। पीडि़ता की शिकायत पर साइबर थाने में 29 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पीडिता ने बताया कि उसको विवेकानन्द राय नाम से फेसबुक यूजर द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर शादी का झांसा देकर दोस्ती की गई। बातचीत के दौरान पीडि़ता को झासे में लेकर प्रतिदिन कोई न कोई बहाना बनाकर या कोई इमरजेन्सी बताकर ऑनलाईन ट्रांजेशन कर रूपए लेता रहा। पीडि़ता से आरोपी अप्रेल 2024 से सितम्बर 2024 तक कुल 23.50 लाख रूपए ले चुका। बाद में पीडि़ता द्वारा राशि वापस किए जाने की बात कही तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर ब्लाक कर फोन पर भी बातचीत करना बन्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी विवेकानन्द राय (30) निवासी मकान नंबर 15 साईदाबाद थाना जमानिया जिला गाजीपुर उतरप्रदेश व हाल सब्जी मण्डी थाना किशनगढ साउथ वेस्ट जिला दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पेशे से डॉक्टर है लेकिन ऑनलाइन गेम्स में पीडि़ता के पैसे लगा चुका है।