rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

सवारियों से भरी बस पर हमला, यात्री घायल:आरोप- रूट पर बस चलाने को लेकर दूसरे ट्रेवल्स वाले ने करवाया हमला
देर शाम को सवारियों से भरी एक निजी बस पर लाठी–सरिया लेकर आए 5–6 युवकों ने हमला कर बस में बुरी तरह तोड़ फोड़ की। अचानक हुए इस हमले में यात्री घबराए गए। 2 यात्रियों को चोटे भी आई। मामले में पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया है। इधर घबराए यात्री दूसरी बस का इंतजार करते नजर आए। पाली के टीपी नगर थाने के ASI ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सोमनाथ ट्रेवल्स की एक बस पीसांगन से सूरत जा रही थी। नया गांव ओवरब्रिज के पास बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे बस जैसे ही स्पीड ब्रेकर पर स्लो हुई। 5–6 युवक लाठी–सरिया लेकर दौड़ते हुए आए और बस के शीशे तोड़ने लग गए। अचानक हुए इस हमले में बस में सवार करीब 32 यात्री घबरा गए और सीट छोड़ कर बस की गैलेरी में आ गए। फिर भी 2 यात्री चोटिल हो गए। हमले के कारण बस में सवार यात्री घबरा गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे। सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भाग रहे 4 युवकों को पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम गोटन (मेड़ता सिटी) निवासी 21 साल का नरेंद्र पुत्र हरिसिंह, कसवा की ढाणी गोटन (मेड़ता सिटी) 22 साल के सुनील पुत्र रामरख, जेके रोड गोटन (मेड़ता सिटी) निवासी 21 साल की लक्ष्मण पुत्र ओमाराम और टुकलिया गोटन (मेड़ता सिटी) निवासी दीनाराम पुत्र मांगीलाल बताया। जिन्हें गिरफ्तार कर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से मेडिकल करवाया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेवल्स वाले ने रूट को लेकर रंजिश के चलते कुछ युवकों को भजे कर हमला करवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।