बीकानेर: रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट का प्रयास, 2 घंटे तक काम बंद

बीकानेर: रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट का प्रयास, 2 घंटे तक काम बंद
बीकानेर। पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में एक घायल मरीज के साथ आये युवकों ने रेजिडेंट्स डॉक्टर्स से झगड़ा और मारपीट का प्रयास किया। युवकों ने मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी धक्का मुक्की की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक भाग गए। इस घटना से आक्रोशित ट्रॉमा सेंटर के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचे पीबीएम अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र वर्मा ने रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को समझाकर उनका बहिष्कार खत्म कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रॉमा सेंटर कि चिकित्सीय सेवाएं बाधित रहीं। घटना को लेकर ट्रॉमा सेंटर के सुरक्षा गार्ड की ओर से अज्ञात युवकों के खिलाफ सदर थाने में डॉक्टर्स से मारपीट, अभद्रता और राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कराया गया है। युवकों का पता लगाने के लिये पुलिस ट्रॉमा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।