rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, कोरोना के बढ़ते परकोप की वजह से सरकार हर छोटे बड़े मुद्दे को ध्यान में रख कर फैसले ले रही है। इसी के चलते सार्वजनिक स्थलों पर विशेष ध्यान दे रही है, तथा नियम लागू कर रही है। रेलवे स्टेशनों पर 31 मार्च तक के लिए प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाया गया है। कोरोना से बचाव के लिए रेलवे न प्लेटफॉर्म टिकट पांच गुना बढ़ाकर 50 रुपये का कर दिया है। प्लेटफॉर्म टिकट का बढ़ा शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बीकानेर रेल मंडल के तहत आने वाले रेलवे कोरोना से बचाव के मद्देनजर स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने मंगलवार को एनएसजी टू और थ्री स्टेशनों का प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया। रेलवे ने देशभर के 250 स्टेशनों पर एंट्री के लिए यह शुल्क बढ़ाया है।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर, गंगानगर, हिसार, हनुमानगढ़, लालगझ़, चूरू, रत्तनगढ़, भिवानी, सादुलशहर सहित मंडल के अधीनस्थ आने वाले स्टेशनों पर यह शुल्क प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि रेलवे परिसर में लोगों के अतिरिक्त भीड़ को रोकने के लिए एक अस्थायी उपाय है।