











सीएम के आने से पहले लोगों ने रास्ता रोक कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
R.खबर ब्यूरो। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को भीलवाड़ा शहर और हमीरगढ़ कस्बे में शहरी जन सेवा शिविरों के साथ फ्लाइंग स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले, कलेक्ट्रेट परिसर में सांवरमल शर्मा की संदिग्ध मौत मामले को लेकर सैकड़ों लोग न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे।
पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद भी कुछ आक्रोशित युवा नहीं माने और कलेक्ट्रेट के बाहर रोड जाम कर नारेबाजी करने लगे। अंततः पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा।
दरअसल, 16 सितंबर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास पैर कटे युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान सांवरमल शर्मा के रूप में हुई। परिजनों ने मृतक की पत्नी और दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया था।
भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक पुलिसकर्मी पर संलिप्तता की जांच चल रही है और उसे निलंबित कर दिया गया है।

 
 