











खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने सोमवार को उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर लागत आधारित लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन के तहत देश के सभी तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि लागत आधारित लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में 11 जनवरी को देशव्यापी आंदोलन के तहत देश के खाजूवाला तहसील मुख्यालय पर सुबह 12 बजे से दोपहर 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा जाएगा।

 
 