rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB की बड़ी कार्रवाई, डिस्कॉम के लाइनमैन को इतने रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। धौलपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग (डिस्कॉम) के एक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। करौली ACB की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, डिस्कॉम में कार्यरत लाइनमैन लोकेश मीणा उपभोक्ता से चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत दर्ज होने के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी लाइनमैन ने रिश्वत की राशि ली, उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व ACB के डीएसपी जगदीश भारद्वाज ने किया, जबकि यह ऑपरेशन ACB के डीआईजी राजेश सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। गिरफ्तारी के बाद आरोपी लाइनमैन से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ACB की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आमजन का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।