बीकानेर: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज
बीकानेर। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 16 मार्च को नोखा में हुआ। इस संबंध में ब्यावर जिले के गौतमचंद ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि एक बिना नंबरी फार्मटेक ट्रैक्टर के चालक ने अपने ट्रेक्टर को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और उसकी कार को सामने से टक्कर मारी। हादसे में परिवादी के चाचा जगदीश को गंभीर चोटें आई। जिनको ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दौराने ईलाज मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।