rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: एक्सप्रेस वे पर ट्रांसफार्मर से भरे ट्रक में आग लगी, देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, सारे ट्रांसफार्मर जलकर खाख

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के महाजन से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा सोमवार रात को एक्सप्रेस वे राजमार्ग पर ट्रांसफार्मर से भरे ट्रक में लगी आग से लाखों का सामान जल गया। आग के बाद ट्रांसफार्मर का सिर्फ लोहे का ढांचा रह गए।

महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक्सप्रेस वे पर जैतपुर टोल प्लाजा से हनुमानगढ़ की तरफ एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि मिली सूचना से प्रथम दृश्य ट्रक पूर्व में यहीं पर खड़ा था। जिसमें अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। हालांकि दमकल के देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू करीब डेढ़ घंटे बाद पाया गया। फायर बिग्रेड को सूचना करने के बाद भी करीब एक घण्टे देरी से पहुंची। फायर बिग्रेड को सूरतगढ़ से बुलाया गया था। हालांकि इससे पहले सूरतगढ़ थर्मल स्टेशन पर फ़ायर ब्रिगेड को सूचना की गई थी।

बताया जा रहा है कि समय रहते दमकल की व्यवस्था होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। पुलिस ने बताया कि ट्रक की छानबीन करने पर ट्रक में कोई व्यक्ति नहीं मिला और ना ही ट्रक के ड्राइवर खलासी आसपास कहीं दिखाई दिए। उक्त ट्रक हरियाणा नंबर का बताया जा रहा है। जो पंजाब की तरफ से आ रहा था और बीकानेर की तरफ जा रहा था। जो कि वहां पर पूर्व में ही खड़ा था।