rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर, बीकानेर। कोटगेट थाने से चंद मीटर दूर केनरा बैंक के प्रतिनिधि से डकैती का कुप्रयास किया गया।

बैंक के प्रतिनिधि की आंखों में मिर्ची डालकर रूपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की गई, परंतु प्रतिनिधि की होशियारी से आरोपी वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहा। घटना 16 अप्रैल की शाम क़रीब सात बजे की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएनवीसी निवासी सुरेश कुमार शर्मा की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वह कैनरा बैंक का एजेन्ट हैं। 16 अप्रैल की शाम को वह शीतल बैकरी से रोजाना की तरह कलेक्शन के रुपये लेकर निकला था तभी एक नकाबपोश व्यक्ति ने पीछे से शर्ट का कॉलर पकड़ा ओर उसकी आंखो मे लाल मिर्च पाउडर फेंकने के बाद उसे धक्का देते हुए उसका बैग छीनने कि कोशिश की। उसने रूपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा और शोर मचाने पर आरोपी भाग गया । पुलिस ने लिखित पर्चा बयान के आधार पर डकैती का मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।