rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के नेतृत्व में कोरोंना को सही तरह से मॉनिटर किया जा रहा है, अगर आपके पास corona संदिग्ध की पक्की सूचना आती है, तो 0151-2204989 पर सूचना दे सकते है, सीएमएचओ ने बोला है वो वहाँ डॉक्टर की टीम भेजेंगे। अगर ज़रूरत हुए तो ही पीबीएम लेकर आएँगे। इस के अतिरिक्त आप 108 पर कॉल कर सकते है। वहाँ से भी डिस्ट्रिक्ट कोल सेंटर को सूचित किया जाता है, जिस को direct, CMHO मॉनिटर कर रहे है नरेश गुप्ता (ईएमआरआई) को ऑर्डिनेटर बनाया गया है। नरेश गुप्ता ने बताया ज़िले में सभी 108 चालू है, स्टाफ़ 24×7 मुस्तेद है। अब तक लगभग 30 कोरोना सस्पेक्टेड मरीजो को बीकानेर में माहेश्वरी धर्मशाला में बने आईसूल्सन वार्ड में 108 द्वारा शिफ्ट किया गया है।