rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर ब्रेकिंग: पुलिस लाइन के सामने जनता का फूटा गुस्सा, अवैध ठेके का जोरदार विरोध, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा पुलिस लाइन क्षेत्र के पुरानी गिनाणी के स्थानीय निवासियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुलिस लाइन गेट के सामने, वॉर्ड नंबर 68 में एक अवैध कब्जे वाली जमीन पर आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

मौहल्ले के नागरिकों ने बताया कि, जिस जमीन पर ठेका खोला जा रहा है। उसके कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। इस अवैध कार्य के विरोध में पिछले दो दिनों से महिलाएं व सभी मोहल्ला निवासी शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं। धरनास्थल पर कोई भी हिंसक गतिविधि नहीं थी, फिर भी आबकारी अधिकारियों ने आज पुलिस बल के साथ मिलकर ठेके के मालिक को मौके पर भेजा। जानकारी के अनुसार धरना दे रहे महिलाओं व स्थानीय नागरिकों के अनुसार, आबकारी अधिकारियों व शराब माफियाओं ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि मारपीट भी की। इस दौरान सदर पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी।

बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासियों ने आबकारी अधिकारियों को पहले ही इस अवैध ठेके के खिलाफ लिखित शिकायत सौंप दी थी। ओर उस शिकायत में मोहल्ला वासियों ने कहा था कि, यहां पास में स्कूल, लाइब्रेरी ओर घर है। जिससे आगे चल के सभी मोहल्ले वालों को परेशानी होगी। लेकिन फिर भी नियमों की अनदेखी कर अवैध ठेके को खुलवाने का प्रयास आज किया गया। नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि इस घटना की तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।