











बीकानेर: SSC सीजीएल 2025 परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर में लगी आग, छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बीकानेर में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL 2025) के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। रानी बाजार स्थित विज़डम कंप्यूटर सेंटर में गुरुवार सुबह पहली पारी की परीक्षा के दौरान अचानक एक कंप्यूटर में आग लग गई। धुआं निकलते ही परीक्षा हॉल में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना ने परीक्षा की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्रों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी परीक्षा रोकी नहीं गई, जिससे गड़बड़ी और पेपर लीक की आशंका बढ़ गई। नाराज़ छात्रों ने पूरे पेपर को रद्द करने की मांग की है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सेंटर का निरीक्षण किया। केंद्र के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद सेंटर पर रेसिड्युअल (Residuary) का नोटिस चस्पा कर दिया गया, यानी परीक्षा का यह हिस्सा रद्द माना जाएगा। लेकिन छात्रों का कहना है कि सिर्फ एक पारी रद्द करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि पूरे पेपर को रद्द किया जाना चाहिए।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कंप्यूटर में आग तकनीकी खराबी से लगी या फिर इसके पीछे कोई साजिश थी।

