बीकानेर: स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में मिला शव

बीकानेर: स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में मिला शव

बीकानेर। बीकानेर पहुंची ट्रेन में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना दोपहर करीब तीन बजे के आसपास की है। जहां पर पांच नम्बर प्लेटफॉर्म गाड़ी आकर रूकी। इस दौरान किसी राहगीर ने व्यक्ति को देखा जो कि बेसुध हालात में दिखा। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी सस्थाओं खिदमतगार खादिम सोसायटी,असहायक सेवा संस्थान के सेवादार पहुंचे और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार मृतक पानीपत से बीकानेर अपने इलाज के लिए पहुंचा था। मृतक की पहचान शामली उतरप्रदेश के नाथीराम के रूप में हुई है।