











पीबीएम अस्तपताल के पास युवक से मारपीट, जान से मारने की धमकी दी
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के आगे बैठे युवक से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना पीबीएम अस्पताल के गेट नंबर दो के सामने की है। इस संबंध में हाल बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे तिलकनगर निवासी जगदीश प्रसाद सिहाग ने आसुराम, राम व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे वह अपने दोस्तों के साथ पीबीएम अस्पताल के आगे बैठा था। इतने में आरोपियों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

