बीकानेर: धरना स्थल पर बैठे नर्सिंग ऑफिसर की तबीयत बिगड़ी
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में अस्थाई आधार पर कार्यरत नर्सिग ऑफिसर बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में तेज धूप में धरने पर बैठ गए। इस दौरान एक महिला नर्सिग ऑफिसर की तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू किया गया। पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीबीएम तथा मेडिकल कॉलेज में आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों की सेवाएं समाप्त की जा रही है। उन्होंने इसके विरोध में तेज धूप में मेडिकल कॉलेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। उन्हें समझाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शासन सचिव गायत्री राठौड़, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य ने कई बार प्रयास किए और धूप से हटकर छांव में बैठने को कहा। इसके बाद भी नर्सिंग अधिकारी नहीं माने और तेज धूप में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने राठौड़ को दिए ज्ञापन में बताया कि नियमित कर्मचारी आने पर पीबीएम एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आरक्षण तथा मेरिट का ध्यान नहीं रखते हुए उच्च मेरिट के कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया।
बीकानेर: धरना स्थल पर बैठे नर्सिंग ऑफिसर की तबीयत बिगड़ी
