rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: कुल्हाड़ी और सरिये से मारपीट कर दो लाख रुपए छीने, मामला दर्ज

बीकानेर। मारपीट कर दो लाख रुपए छीन कर ले जाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुखसागर जाट निवासी कुचौर आथुनी ने दी रिपोर्ट बताया कि वह सांडवा में कपड़े की दुकान करता है और रोजाना गांव से अप डाउन करता है। वह 31 जुलाई को दुकान बंद कर शाम को बस से गांव आ रहा था। गांव के बस स्टैंड पर उतरकर घर की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से सुभाष व सुरेंद्र पुत्र खींयाराम जाट व मांगीलाल पुत्र कानाराम जाट निवासी कुचौर आथुनी बाइक पर सवार होकर आए और उसे रोक कर कुल्हाड़ी व लोहे के सरिये से मारपीट शुरू कर दी। उसके हाथ में बैग में दो लाख रुपए थे। आरोपियों में बैग छीन लिया। शोर सुनकर पिता और 2-3 अन्य लोग स्टैंड से भाग कर आए व बीचबचाव कर छुड़ाया, तो दो लाख रुपए छीनकर भाग गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।