पेट्रोल पंप के ऑफिस से नकदी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
बीकानेर। गजनेर रोड, पंडित धर्म कांटे के पास स्थित पेट्रोल पंप के ऑफिस से एक युवक चोरी नकदी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक युवक ऑफिस में लगी टेबल की दराज से नकदी निकाल ले जाते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार यह पेट्रोल पंप भाजपा नेता दीपक पारीक का है। घटना के बाद पेट्रोल पंप के सेल्समैन द्वारा पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार सेल्समैन की ओर दी गई रिपोर्ट में चोर द्वारा ढाई लाख रुपए लेने की बात बताई गई। वहीं चोर को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।