बीकानेर: कैंपर सवारों पर हमले में सदर थाने के दो हिस्ट्रीशीटर सहित इतने जनों को किया गिरफ्तार

rkhabar
rkhabar

बीकानेर: कैंपर सवारों पर हमले में सदर थाने के दो हिस्ट्रीशीटर सहित इतने जनों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने पंचशती सर्किल पर दो बोलेरो कैंपर गाड़ियों में सवार लोगों की आपस में भिड़ंत और हमला कर एक गाड़ी के शीशे तोड़ने के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 10 अगस्त को पंचशती सर्किल पर बोलेरो गाड़ी में सवार दो गुटों के लोग आपस में भिड़े थे। इस दौरान एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पीछे से गाड़ी को टक्कर मारी जिससे वहां खड़ी टैक्सी व मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबंध में वृंदावन निवासी ने सदर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। डीएसटी और पुलिस ने इस मामले में दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ कुलदीप चारण ने बताया कि राणीसर बास निवासी नरेश बिश्नोई, मुक्ताप्रसाद नगर निवासी मूलचंद सारण व कुचीलपुरा निवासी इरफान मोडिया को गिरफ्तार किया है। इनमें से नरेश और इरफान सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। मुकदमे में नरेश के भाई मुकेश व तीन-चार अन्य लोगों को भी नामजद किया था। दोनों गुटों में घड़सीसर में प्लॉट और रुपयों के लेनदेन का विवाद है।