दूध कलेक्शन सेंटर का मालिक फरार, ढूंढ रहे हैं लेनदार
बीकानेर। ग्रामीणों से दूध इक्ट्टठा कर डेयरी चलाने वाले एक शख्स पर बकाया देनदारी के डर से फरार होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामला जिले के महाजन थाना क्षेत्र का है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र के रतनीसर गांव निवासी ने थाना में लिखित परिवाद दिया की चुरू जिले के धीरवास निवासी उनके गांव के पशुपालकों से दूध खरीदकर डेयरी चलाता था। आरोपी उसके साथ-साथ गांव के कई अन्य पशुपालकों से दूध खरीदा करता था। कई दिनों से दूध का हिसाब बाकी होने पर जब आरोपी से उगाही की गई तो 1-2 दिनों में देने का कह कर टालता रहा। गत कई दिनों से उसके गांव में नहीं आने पर पता किया तो पता चला के आरोपी डेयरी छोड़ कर फरार हो गया है।पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।