खेत में फसलों पर स्प्रे करते समय जहर चढ़ने से युवक की हुई मौत
श्रीडूंगरगढ़। खेत में स्प्रे करने के दौरान स्प्रे चढ़ जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई जेठाराम ने बताया कि कुंतासर निवासी 30 वर्षीय उसका भाई कालूराम नायक शनिवार को खेत में स्प्रे कर रहा था उसी दौरान अचानक स्प्रे चढ़ने से तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
खेत में फसलों पर स्प्रे करते समय जहर चढ़ने से युवक की हुई मौत
