R. खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत ही गुरुवार सुबह 11 बजे नगर निगम की टीम गंगानगर चौराहे पर पहुंची। जहां सड़क किनारे अतिक्रमण कर अवैध रूप से लगाए गए ठेले-गाड़ों को जप्त किया गया। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में गुरुवार को गंगानगर चौराहे से लेकर गजनेर रोड तक सड़क किनारे अवैध रूप से ठेले लगाकर अतिक्रमण करने वाले व दुकानों के आगे रैंप और चौकियां बनाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
बीकानेर: शहर में इस जगह अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का पीला पंजा
