आपको भी आज और 1 अक्टूबर को इस ट्रेन से करना है सफर, तो पढ़ें यह खबर
बीकानेर। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुबली मंडल पर अनुरक्षण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा हैं। इस कार्य के कारण इस खंड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली मंडल पर अनुरक्षण कार्य के लिए ब्लॉक की वजह से दो ट्रेनों को बदले हुए रूट पर चलाया जा रहा है। गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर और एक अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होगी।
वह गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-बेलगावी-हुबली होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन सोलापुर, विजयपुर, अलमट्टि, बागलकोट, गडग स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 30 सितंबर को यशवंतपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन भी हुबली-बेलगावि -मिरज-पुणे के रास्ते पर चलेगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा गडग, बदामी, बागलकोट, विजयपुर, सोलापुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।