rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बाइक चुराने आया चोर, घरवाले जाग गए, तो बाहर से कुंडी लगा दी…और ले गए बाइक

बीकानेर। चोरों में पुलिस का खौफ जरा भी नजर नहीं आ रहा है। बीती रात चोरों ने कोटगेट थाना इलाके के मटका गली से घर में खड़ी बाइक चुरा ली। इतना ही नहीं, खट-पट की आवाज सुन कर चोर ने घर वाले बाहर न आ जाएं, इसके लिए बाहर से कुंडी भी लगा दी। पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस संबंध में पीड़ित मटका गली निवासी हनुमान गहलोत पुत्र प्रेमप्रकाश ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि स्टेशन रोड मटका गली में उसका मकान है। शनिवार रात को हमेशा की तरह उसने घर के आगे बाइक खड़ी की थी। रात करीब साढ़े 12 बजे पीड़ित अपने परिवार के साथ घर में बातें कर रहा था। तभी उन्हें घर के बाहर कुछ आवाज सुनाई दी। उन्होंने खिड़की से देखा, तो एक युवक उनकी बाइक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब उन्होंने युवक को ललकारा, तो उसने उनके घर में प्रवेश करने वाले दरवाजे पर कुंडी लगा दी।