rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 65 लाख रुपये, फर्जी जॉइनिंग लिस्ट से खुला राज; जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, कृषि विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी और एलडीसी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि खुद को कृषि विश्वविद्यालय का सहायक अधिकारी बताने वाले तनवीर लोहिया और उसके चालक श्रवण पुरोहित ने विनोबा बस्ती सहित शहर के अन्य क्षेत्रों के युवाओं से करीब 65 लाख रुपये ठगे।

जानकारी के अनुसार मामला तब सामने आया जब युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र और जॉइनिंग लिस्ट की सच्चाई जानने वे विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि न तो ऐसी कोई भर्ती प्रक्रिया चली है और न ही कोई नियुक्ति सूची जारी की गई है। इसके बाद ठगे गए युवकों ने सदर थाना पुलिस से संपर्क किया।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तनवीर लोहिया और उसके चालक श्रवण पुरोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से दर्जनों युवाओं से मोटी रकम ऐंठी। ठगी के इस मामले में भाजपा नेता रमेश सियोता भी पीड़ितों के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी का शिकार बनने वाले युवाओं की कुल संख्या कितनी है। साथ ही ठगों द्वारा उपयोग में ली गई फर्जी दस्तावेज़ों और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।