rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

रामदेवरा मेले के लिए चलेगी स्पेशल बसें, किराए में मिलेगी इतने प्रतिशत छूट

बीकानेर। रूणिचा के बाबा रामदेव मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन राजस्थान के विभिन्न जिलों से रामदेवरा मेले के लिए 120 बसों का संचालन करेगा। बीकानेर आगार से 10 बसें 4 से 13 सितंबर तक संचालित होंगी। अच्छी बात यह है कि श्रद्धालुओं को किराए में 50% छूट मिलेगी। यानी उन्हें आधा किराया ही चुकाना होगा। मेला स्पेशल बसों को का संचालन करने के लिए रोडवेज ने प्रदेश के जोधपुर आगार के मुख्य प्रबंधक को मुख्य मेला अधिकारी एवं फलौदी के मुख्य प्रबंधक को अपने क्षेत्र के लिए मेला अधिकारी नियुक्त किया है। बीकानेर से संचालित होने वाली बसें फलौदी डिपो के क्षेत्राधिकार में होंगी। जोधपुर यूनिट के कुछ आगारों से रामदेव मेला स्पेशल बसों का संचालन शुरू भी कर दिया है। रोडवेज ने रामदेव मेले के लिए जिन 120 बसों को लगाया है, उनके रूट चार्ट और डे-बाई-डे शिड्यूल भी जारी कर दिए हैं। रामदेवरा मेले के लिए यात्रीभार के अनुसार बसों के फेरे तय किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर आगार से दस बसों का संचालन रामदेवरा मेले के लिए होगा। मुख्यालय के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिस रूट पर यात्रीभार अधिक होगा, उस रूट पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या और उनके फेरों को बढ़ा दिया जाएगा।