rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: मोहाली में कलक्टर बन कर होटल में ठहरा था ठग, बिना बिल भरे वहां से भागा

बीकानेर। क्राइम ब्रांच व एसीबी का फर्जी अधिकारी बन कर बीकानेर में ठगी कर रहे युवक पवन कुमार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में पुलिस यह जानने में जुटी है कि आरोपी ने कहां-कहां और किन लोगों को ठगा। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करता था। पूछताछ में सामने आया है कि वह इसी साल मार्च में पंजाब के मोहाली में भी होटल में खुद को कलक्टर बता कर ठहरा था। वहां से एक लाख का बिल चुकाए बिना भाग गया था। फेज-1 थाने में मामला दर्ज है। पवन कुमार बेहद शातिर है। वह शहर के हिसाब से अपनी पहचान बदलता था। मिठाई की दुकान या होटल में जाता, तो खुद को फूड इंस्पेक्टर बताता। ज्वैलर्स के यहां इनकम टैक्स अधिकारी बन जाता। बीकानेर में उसने चार दिन तक क्राइम ब्रांच, एसीबी और फूड इंस्पेक्टर बन कर ठगी की कोशिश की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की फेसबुक पर मोहाली की एक महिला से दोस्ती थी। बीकानेर आने पर उसने उसे मिलने बुला लिया और दोनों मोती भवन होटल में तीन दिन तक साथ ठहरे। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह आरोपी के किसी फर्जीवाड़े से अनजान थी। पुलिस ने महिला के परिजनों से बातचीत के बाद उसे छोड़ दिया।
पवन कुमार ने बीकानेर में इस्लामुद्दीन नामक युवक से कार किराए पर ली थी। किराए के 16 हजार और अन्य खर्च के नौ हजार रुपए मांने पर आरोपी ने खुद को अधिकारी बताकर उसे धमकाया। इस पर इस्लामुद्दीन ने एएसपी सिटी के गनमैन से जानकारी ली कि क्या शहर में कोई एसीबी अधिकारी आया है। शक होने पर गनमैन ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मोती भवन होटल से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे पकड़ा गया। उसके पास किसी भी विभाग का कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और किन शहरों में इसी तरह की वारदातें की हैं।