बीकानेर: राहगीर के हाथ से मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार बदमाश
बीकानेर। जूनागढ़ के सामने स्थित कलेक्ट्रेट के तीन दरवाजों के नीचे बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसके बाद वहां से फरार हो गए। यह घटना चूरू निवासी गोपाल के साथ हुई जो बस कंडक्टर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोपाल यहां से पैदल-पैदल जा रहा था, इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार गोपाल के हाथ से मोबाइल छीन लिया और बिश्नोई धर्मशाला की तरफ भाग गए। उसके बाद कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। बता दें कि शहर में झपटामार सक्रिय है, पिछले कुछ दिनों से लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है।