खाजूवाला, बीकानेर जिले को अकाल ग्रस्त जिला घोषित किए जाने व चारा डिपो खोलने व आईजीएनपी नहर में सिंचाई पानी देने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने के बाद उपखंड अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम का 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा की प्रदेश की कागें्रस सरकार मे किसान मजदूर आमजन त्रस्त है, आईजीएनपी नहर पर 10 करोड़ लोग पेयजल पर निर्भर है व अन्नदाता अन्न उपजा कर पूरे राजस्थान का पेट भरता है सरकार के कुप्रबन्धन के कारण वो आज स्वयं संकट मे है खेती चौपट हो गई है अन्नदाता आज भगवान भरोसे है यहां तक की पशुधन को चारे का संकट बना हुआ है। स्थानीय विधायक के द्वारा बोली गई अशोभनिय भाषा पर बोलते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के बारे मे अपमानजनक शब्द बोलते है। जन सुनवाई में आए आमजन को अमर्यादित शब्द बोलते है महिला का अपमान करते है ये जनता सब देख रही है आने वाले चुनावों मे जनता इनको सबक सिखायेगी।

पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि खरीफ फसल मे बिना रेग्युलेशन सिंचाई पानी से किसान की फसल बर्बाद करने के काम सरकार ने किया। अब रबि फसल मे पूर्व में रेग्युलेशन घोषित किया जाए। जिस अनुसार किसान बिजाई कर सके व गिरदावरी कर खराबे का मुआवजा दिया जाए। भाजपा सरकार मे बिजली तंत्र को मजबूत करने का काम हुआ लगभग क्षेत्र मे 300 करोड़ के कार्य हुए दो 132 केवी. के जीएसएस एक 220 केवी का जीएसएस व सोलह 33 केवी के जीएसएस लगाकर क्षेत्र मे विधुत आपूर्ति को दुरस्त करने का काम किया खाजूवाला मे अधिशाषी अभियन्ता का कार्यालय व पूगल मे सहायक अभियन्ता का कार्यालय लेकर आए परन्तु काग्रेंस सरकार ने आते ही इसको बन्द करने का काम किया।

युवा नेता रवि शेखर ने कांग्रेस राज में जो चल रहे भ्रष्टाचार पर कुठाराघात करते हुए कहा की कोंग्रेस की सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक पूरा तन्त्र ही भ्रष्टाचार में लिप्त हे चाहे कोंग्रेस का प्रदेशअध्यक्ष हो चाहे मंत्री हो चाहे विधायक हो। किसानो की माँगो को लेकर मेघवाल ने कहा की जिस झुठे वादों के कारण सरकार सत्ता में आइ वो सारे वादे कोंग्रेस भुल गई हे चाहिए डिगीयों का अनुदान हो, बीमा क्लेम हो कृषि हो चाहे सिंचाई का पानी हो इन सभी मदों पर सरकार मोन है।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थान सिंह भाटी, अनुसुचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया, मंच संचालन राकेश कस्वां ने किया। धरना प्रदर्शन में प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, सीसीबी चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, उपप्रधान प्रतिनिधि नरपत सिंह राठोड़, उप महापोर राजेन्द्र पंवार, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मखन सिंह राठोड़, भीखाराम गोदारा, प्रेमदान चारण, दौलत साहरण, रामेश्वरलाल गोदारा, कोडाराम भादु, बजरंग सोखल, विकास सिहाग, अभय सिंह, भीखाराम जाखड़, काशीराम जाखड़, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।