बीकानेर, भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को हनीट्रैप में फांसकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। सारस्वत ने दो युवकों पर वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग को एडिट कर अश्लील क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने और 50 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। बीछवाल थाना पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सारस्वत ने रिपोर्ट में बताया कि गत 6 फरवरी की सुबह आठ बजे दो युवक मिलने आए और अपने फोन से किसी अन्य व्यक्ति से बात कराई। सामने वाले ने भाजपा नेता सारस्वत को कहा कि आप राजनीतिक व्यक्ति हो, 50 लाख रुपए दे दो। अन्यथा आपकी अश्लील क्लिप वायरल कर दी जाएगी। इसके बाद युवकों ने फोन में भाजपा नेता को वाट्सअप वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉट दिखाए, जो किसी लड़की के साथ अश्लील वीडियो कॉल करने के थे। इसमें एडिट कर सारस्वत को युवती के साथ दिखाया हुआ था। आरोपियों ने कहा कि पैसे नहीं दिए, तो क्लिप को वायरल कर बदनाम कर देंगे। इसके बाद से युवक लगातार परेशान कर रुपए देने की मांग कर रहे हैं।
सारस्वत ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवकों को उन्होंने कहा कि हनीट्रैप में फंसाने आए हो क्या। इसके बाद घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। आरोपी युवकों ने जाते समय धमकी दी कि रुपए नहीं दिए, तो झूठे मामले में फंसा देंगे या जान से मार देंगे।
पहले भी आए थे धमकी भरे कॉल:-
सारस्वत ने पुलिस को बताया कि पहले भी उनके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से धमकी भरे कॉल आए थे। इसके बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा, तो नकाबपोश युवक कैम्पर गाड़ी में दिखे। इसके बाद से धमकी भरे वाट्सअप कॉल व मैसेज आ रहे हैं। कुछ दिन पहले उनके रिश्तेदार के पास भी फोन आए।
दोनों युवक गिरफ्तार, आज करेंगे कोर्ट में पेश:-
बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि धनेरु निवासी लालचंद (21) पुत्र रामनारायण सारड़ा एवं लालचंद (21) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड का पता किया जा रहा है।