फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल कर मांगे डेढ़ करोड़, आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल
पाली। एक 70 वर्षीय फैक्ट्री मालिक को ब्लेकमेल कर फैक्ट्री मजदूर ने डेढ़ करोड़ की डिमांड की। और रुपए नहीं देने पर उनकी आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि पिछले चार साल से उसे आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर फैक्ट्री मालिक ने तीन जनों के खिलाफ औद्योगिक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में दो जनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की। औद्योगिक थानाप्रभारी जसवंतसिहं राजपुरोहित ने क अनुसार पीड़ित फैक्ट्री मालिक की ओर से आरोपी मजदूर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया है।