बीकानेर: इतने दिन तक बंद रहेगी दोनों अनाज मंडियां, ये है वजह

बीकानेर: इतने दिन तक बंद रहेगी दोनों अनाज मंडियां, ये है वजह
बीकानेर। होली के मौके पर पूगल रोड स्थित ऊन एवं अनाज मंडी तथा श्रीगंगानगर रोड स्थित अनाज मंडी चार दिन बंद रहेगी। दी बीकानेर वूल एवं अनाज ट्रेडर्स संस्थान के अध्यक्ष रामदयाल सारण ने बताया कि होली के कारण 13 से 16 मार्च तक मंडी में अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 मार्च से कार्य सुचारु होगा। इसी तरह श्रीगंगानगर रोड स्थित अनाज मंडी में भी 16 मार्च तक कारोबार नहीं होगा और जिंसों की बोली नहीं लगेगी।