rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Breaking News: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, डॉग स्क्वॉड की सर्चिंग जारी, मेल भेजने वाले की तलाश

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, शहर के मानसरोवर क्षेत्र के किरण पथ स्थित स्प्रिंग फील्ड स्कूल को आज सुबह बम धमाके की धमकी वाला मेल मिला। मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब आठ बजे तक सभी बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे और कक्षाएं शुरू हो गई थीं। इसी दौरान स्कूल के आधिकारिक मेल पर संदेश आया कि परिसर में बम रखा गया है, जो दोपहर 2:30 बजे से पहले फट जाएगा।

धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वरुण पथ थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और पूरे स्कूल की सघन तलाशी शुरू की।

स्थिति को देखते हुए बच्चों को तत्काल छुट्टी दे दी गई। घबराए अभिभावक भी तुरंत स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले गए। तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम जैसी सामग्री नहीं मिली है।

साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में इससे पहले भी कई बार स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट, कोर्ट और अस्पताल जैसी जगहों पर बम धमाके की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं।