Breaking News: जैसलमेर में स्कूल परिसर में दर्दनाक हादसा, तेज हवाओं से गिरा स्कूल गेट का पिलर, मासूम छात्र की हुई मौत
R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर के पूनमनगर गांव में स्कूल परिसर में दर्दनाक हादसा हो जानें की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण स्कूल गेट का पिलर गिर गया। जिसके चपेट में आने से एक मासूम छात्र की मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चा स्कूल से बाहर निकल रहा था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल हुआ और उसके दोनों पैर टूटने की सूचना मिली है।
घायल शिक्षक को तत्काल राजकीय जवाहर अस्पताल रैफर किया गया। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए गुस्सा जताया। बताया जा रहा है कि स्कूल का गेट 3 साल पहले टक्कर से जर्जर हुआ था।
स्कूल गेट की मरम्मत नहीं कराना भारी पड गया। सिस्टम की अनदेखी मासूम छात्र की मौत की वजह बनी। ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।