











नई दिल्ली, 1अगस्त से वाहन खरीदना सस्ता हो सकता है, अगस्त से कार और टू-व्हीलर इंश्योरेंस से जुड़े नियम बदलने जा रहे हैं। भारतीय बीमा विकास व नियामक प्राधिकरण (इरडा) के निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त से गाड़ी खरीदते समय कार के लिए 3 साल का और टू व्हीलर के लिए 5 साल का थर्ड पार्टी कवर लेना जरूरी नहीं है। इरडा ने जून में लॉन्ग टर्म पैकेज्ड थर्ड पार्टी और ओन-डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी का नियम वापस ले लिया है।

 
 