rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती रीट में पद बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने खाजूवाला उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें रीट परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 करने व बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने की मांग की गई।

तहसील संयोजक औंकार मीणा ने बताया की गत माह 26 सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा 31000 पदों पर आयोजित की गई। क्योंकि इस भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2019 में की गई थी तथा परीक्षा अगस्त 2020 में प्रस्तावित थी। किंतु कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा 2 वर्ष लंबित हो गई। जिसके कारण रीट अभ्यर्थियों बेरोजगारों की संख्या में भी काफी वृद्धि हो गई तथा साथ ही इन 2 वर्षों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों में भी लगभग 30 से 35 हजार पद सेवानिवृत्त एवं पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए।

शाला दर्पण के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55000 पद अतिरिक्त खाली है। क्योंकि रीट अभ्यर्थियों की संख्या 26 लाख है जो कि आज तक की सभी भर्ती परीक्षाओं में सर्वोच्च संख्या है। इसलिए अब मात्र 31000 पदों पर भर्ती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। ऐसे में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बेरोजगारों को राहत देते हुए रीट परीक्षा भर्ती 2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 करने और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की गई।

इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि 25 दिसंबर को जयपुर में होने वाले प्रदेश व्यापी पड़ाव में खाजूवाला क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा अभ्यार्थी जयपुर पहुंचेंगे। इस मौके पर अभ्यार्थी लीलूराम, कृष्ण राहङ, गौरव, ललित कुमार, विजयपाल, पूर्णाराम, हनुमान व्यास, शंकरलाल आदि मौजूद रहे।