











खाई में कार गिरी, 2 की मौत, 250 फीट की गहराई से गाड़ी निकालने के लिए क्रेन बुलाई
सीकर में हर्ष पर्वत पर स्कोडा गाड़ी करीब 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल है। उसे एसके हॉस्पिटल लाया गया है। हादसा हर्ष पर्वत पर वॉच टावर के नजदीक आंतरी नाला के पास हुआ। जीणमाता थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंच गई है। क्रेन की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सीकर का हर्ष पर्वत करीब 3100 फीट ऊंचा है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। एसके अस्पताल में घायल प्रीति ने अस्पताल स्टाफ को बताया कि हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब उनकी कार खाई में जा गिरी। वह जयपुर में नौकरी करती है।

 
 