जिले के इन 15 थानों में अब SI की जगह लगाये जाएगें CI

बीकानेर, सरकार ने प्रदेश के 473 पुलिस थानों को क्रमोन्नत कर पुलिस निरीक्षक स्तर के बना दिए है। इनमें बीकानेर जिले के 15 थाने शामिल है। अभी इन थानों में उपनिरीक्षक को थानाधिकारी लगाया हुआ है। क्रमोन्नत होने के बाद पुलिस निरीक्षक यानि सीआई को कमान सौंपी जाएगी।
पुलिस के पुनर्गठन एवं नियम अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार ने क्रमोन्नत थानों के लिए पुलिस निरीक्षक के 473 के नवीन पदों का सृजन और प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की।

यह थाने क्रमोन्नत
बीकानेर जिले के क्रमोन्नत 15 थानों में शहर कोतवाली थाना, गंगाशहर, नापासर, बीछवाल, नोखा, जसरासर, पांचू, देशनोक, कालू, जामसर, दंतौर, सैरुणा, छतरगढ़, कोलायत, गजनेर थाना शामिल हैं।

तैनात किए जाएंगे सीआई
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर रेंज के 48 थानों को क्रमोन्नत किया गया है। रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों से पुलिस निरीक्षकों की सूची मंगवाई जा रही है। मैन पावर पूरी होते ही पुलिस निरीक्षकों को थानों में तैनात कर दिया जाएगा। फिलहाल ऐसे भी कई थाने है, जिनमें पहले से सीआई तैनात हैं।