rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर में अब इन जगहों पर मशीन में 10 का सिक्का डालते ही बाहर आएगा कपड़े का थैला

बीकानेर। अगर आप घर से थैला लाना भूल जाते हैं। बाजार से आपको सामान खरीदना है तो शहर में कुछ स्थानों पर अब थैली देने वाली मशीन लग गई है। महज 10 रुपए में फिलहाल दो स्थानों पर मशीन लगाई गई है। नगर निगम के प्रयास से राजस्थान में पहली ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ शनिवार को दो सार्वजनिक स्थलों और बाजार के पास स्थापित की गई है। पहली मशीन कोटगेट सब्जी मंडी के पास, सार्दुल स्कूल के आगे और दूसरी मशीन गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के आगे लगाई गई है। जिसकी शुरुआत संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दस रुपए का सिक्का मशीन में डालकर किया। दोनों ने जैसे ही सिक्का डाला, वैसे ही कपड़े का थैला प्राप्त हुआ।

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए तथा पॉलीथीन के उपयोग से सड़कों, नालियों में फैलने वाली गंदगी, पशुओं द्वारा उन्हें निगल लेने से होने वाले नुकसान को देखते हुए हमारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का छोटा सा प्रयास है। महापौर सुशीला कंवर ने कहा- हम अपेक्षा करते हैं कि इस पुनीत कार्य में शहर की जनता सहभागिता निभाते हुए हमारा सहयोग करेगी। रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ पूर्णतया कंप्यूटराइज मशीन है। इस मशीन की लागत करीब 39 हजार रुपए की आई है। मशीन के ऊपर डिस्प्ले बोर्ड लगा है, मशीन के दाईं तरफ कॉइन बॉक्स में आपको दस का सिक्का डालना पड़ेगा। बाईं और बने बॉक्स से कपड़े का फोल्डिंग बैग बाहर आ जाएगा। इस मशीन में एक बार में 100 थैले उपलब्ध रहेंगे। जिनकी नियमित मॉनिटरिंग कर समय-समय पर थैले भरे जाएंगे। ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ का संपूर्ण खर्च रोटरी क्लब आद्या वहन कर रही है और जो बिजली का खर्च और स्थान की उपलब्धता का कार्य है, वह नगर निगम की ओर से किया गया है। तीसरी मशीन सट्टा बाजार स्थित बीकानेर भुजिया भण्डार में सोमवार को स्थापित की जाएगी।