rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

दंतौर में राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का शिलान्यास

विधायक डॉ. विश्वनाथ और रवि शेखर मेघवाल रहे मौजूद

खाजूवाला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को आयोजित युवा महोत्सव के दौरान खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगातें दी। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से पंचायत समिति पूगल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। वहीं दंतौर में राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का शिलान्यास भी किया।


इस दौरान पूगल में आयोजित कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और रवि शेखर मेघवाल मौजूद रहे। विधायक डॉ. मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गत एक वर्ष में खाजूवाला सीमांत क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा है और अनेक सौगातें दी हैं। पूगल में बना पंचायत समिति भवन क्षेत्रवासियों और छात्रावास बच्चों के लिए लाभदायक साबित होगा।

जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कंबल, गोवंश के लिए रेडियम बेल्ट
इस दौरान विधायक डॉ. मेघवाल और रविशेखर मेघवाल ने जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जरूरतमंद लोगों के उपलब्ध करवाए गए। एक सौ कम्बल और एक हजार गोवंश के लिए रेडियम बेल्ट का वितरण किया।
विधायक ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से जनहित का कार्य किया है। यह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसमें भामाशाहों और दानदाताओं का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधने से सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा।


इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, वृताधिकारी अमरजीत चावला, पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, महावीर सिंह तंवर, हाजी इस्माइल खान, बलराम जाखड़, डूंगरराम सेन, मुकेश शर्मा, सीसीबी चेयरमैन अमित ज्याणी, राकेश सिंह सहोत्रा, सदीक हुसैन, देवीलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच राकेश चितलांगिया और दिनेश देहडु आदि मौजूद रहे।