rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में लंबे अर्से बाद 1 किमी. सीसी सड़क स्वीकृत होने के साथ गुरुवार को निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। यह माँग दुकानदारों व ग्रामीणों द्वारा पिछले 10 वर्षों से की जा रही थी। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार से कार्य शुरू करवा दिया हैं। यह सड़क सदर बाजार में किसान चौक से एसबीआई बैंक रोड़ होते हुए पुराना पोस्ट ऑफिस रोड़ तक लगभग 1 किमी. 65 लाख रुपये की लागत से बनेगी। पहले सड़क को सीसी बनाया जाएगा और उसके बाद ब्लॉक लगाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों व दुकानदारों को बारिश के समय में सड़क पर पानी भरने की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान जेसीबी से सीसी सड़क का कार्य शुरू करवाने में पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, मूसे खां दईया, खलील बलोच, रामकुमार गोदारा आदि मौजूद रहे। वहीं सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने पर क्षेत्रीय विधायक गोविंदराम मेघवाल का आभार जताया हैं।