











जयपुर, राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह भी प्रदेशभर में 32 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 38, 964 हो गई है, जिसमें 10,745 सक्रिय मामले और 25,663 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। मौत का आंकड़ा 650 हो गया हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 37,564 हो गई, यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार रात उच्चस्तरीय बैठक ली।

 
 