rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बाल वाहिनियों पर शिकंजा, निजी स्कूल के 34 वाहन सीज
बीकानेर। शहर की कई निजी स्कूलों में बाल वाहिनियां यातायात नियमों की पालन नहीं कर रही है। बच्चों की जीवन जोखिम में डालकर इनका संचालन किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने एक शिकायत पर बुधवार को एक निजी स्कूल के वाहनों की जांच की तो फिटनेस और इंश्योरेंस जैसे कागजात तक नहीं मिले। जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी के नेतृत्व में दो टीमों ने घड़सीसर रोड पर निजी स्कूल में वाहनों की जांच की तो निजी नंबरों के वाहनों का कमर्शियल उपयोग होता मिला। नैथानी ने बताया कि निरीक्षक कपिल कस्वां और रानी सुखवाल के नेतृत्व में छह स्कूल बसें, 23 वैन व पांच निजी वाहन जब्त किए। इनमें पांच निजी वाहन सी व यू नंबर के पाए गए। सभी 34 वाहनों को सीज कर दिया गया है।