Crime News: बहू के साथ मंदिर से लौट रही थी महिला, स्कूल ड्रेस में बदमाशों ने लूट ली 2 तोला सोने की चेन
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, डूंगरपुर शहर में चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यंहा स्कूल ड्रेस में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से चेन छीन ली। बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में चेन स्नेचिंग की यह घटना हुई। जब बुजुर्ग महिला अपनी बहू के साथ जैन मंदिर में पूजा करने के बाद घर लौट रही थी। तभी स्कूल ड्रेस पहने स्कूटी सवार बदमाश महिला के गले से चेन तोड़ ले गए। फिलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है।
लोगों ने किया पीछा, लेकिन हाथ नहीं आए चोर:-
जानकारी के अनुसार, घूमटा बाजार निवासी बुजुर्ग महिला शकुतंला गांधी अपनी बहू अमिता के साथ घर से प्रगति नगर स्थित जैन मंदिर में पूजा के लिए गई थी। वहीं, पूजा करने के बाद दोनों सास-बहू मंदिर से जैसे ही निकली, इस दौरान दोनों चोर आए और महिला के गले से 2 तोले की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद महिलाएं चिल्लाईं, जिसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन तब तक वे दोनों भाग चुके थे। इसके बाद पीड़िता कोतवाली थाने पहुंची और घटना को लेकर रिपोर्ट दी। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।