बीकानेर: एटीएम से रुपए निकालने गए बुजुर्ग को खुले तार से करंट लगा, उंगली झुलसी

बीकानेर: एटीएम से रुपए निकालने गए बुजुर्ग को खुले तार से करंट लगा, उंगली झुलसी

हर्षों के चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गए एक बुजुर्ग को करंट लगा जिससे उसकी उंगलियां झुलस गईं और खून बहने लगा। वन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी दौलाल आचार्य शुक्रवार को हर्षों के चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। इस दौरान एटीएम कक्ष में सहारा लेने के लिए दीवार पर हाथ रखा तो वहां से गुजर रहे बिजली के खुले तारों से टच हो गया इससे करंट का जोरदार झटका लगा और उनकी उंगलियां झुलस गई। उंगलियों से खून भी बहने लगा। वे चिल्लाए तो आसपास के लोग भाग कर एटीएम कक्ष में पहुंचे और उन्हें बिजली के तारों से दूर किया। दाऊलाल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में लोगों को एटीएम कक्ष में जाने से रोक दिया गय। स्थानीय लोगों ने एटीएम कक्ष में खुले पड़े बिजली के तारों से करंट की घटना पर रोष जताया है। उनका कहना था कि बिजली के खुले तारों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।