











श्रीसांवलियाजी सेठ मंदिर में 7 सितंबर को दोपहर बाद दर्शन बंद रहेंगे, जाने कब होंगे दर्शन
R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़, श्रीसाँवलियाजी सेठ मंदिर में आगामी पूर्णिमा, 7 सितंबर 2025 को होने वाले चंद्रग्रहण के चलते भक्तों के दर्शन बंद रहेंगे। मंदिर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि शास्त्रीय मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार ग्रहण काल में मंदिर की पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है। इसी कारण दोपहर 12 बजे के बाद से मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि भक्तजन 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। उसके बाद किसी को भी मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह चंद्रग्रहण रात 9:58 बजे से प्रारंभ होकर 8 सितंबर की रात 1:26 बजे तक चलेगा। इस अवधि में मंदिर के पट बंद रहेंगे और ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे परिसर की शुद्धि एवं सफाई की जाएगी।
इसके पश्चात 8 सितंबर की सुबह मंगला आरती के साथ नियमित दर्शन पुनः आरंभ होंगे।

 
 