बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिला शव, नहीं हो पाई पहचान
बीकानेर। रेलवे स्टेशन पर शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर पांच की है। जहां लावारिस हालात में शव पड़ा मिला। शव की सूचना से स्टेशन पर बैठे में यात्रियों में एकबारगी हड़कंप की स्थिति बन गयी। सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के माध्यम से शव को पीबीएम पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जीआरपी पुलिस टीम भी मौजूद रहीं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई। इस दौरान खिदमतगार खादिम सोसाइटी,असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिला शव, नहीं हो पाई पहचान
